न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में अचानक बदलाव की स्थिति बनी हुई है. कल शाम से राज्य के अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई. वहीं, आज रांची में सुबह 5 बजे से वर्षा हुई. जिससे मौसम का मिजाज बदल गया हैं.
इस दिन से बदलेगा मौसम का मिजाज
सूबे के दक्षिण-पश्चिम, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तरी मध्य हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वहीं, गर्मी और उमस की स्थिति रहेगी. 13 मई से एक बार फिर मौसम करवट लेगा. गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को तीखी गर्मी से राहत मिलेगी.
अगले चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
आज की मौसम की बात करें तो राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज सुबह बारिश होने बावजूद गर्मी और उमस से लोगों की परेशानी बढ़ेगी. 13 मई तक हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 12 मई को सूबे के दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में और राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस की स्थिति रहने की संभावना है. जिसके बाद 15 मई तक मौसम कूल-कूल रह सकता हैं. कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश के आसार है. रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना हैं.