झारखंडPosted at: जुलाई 01, 2025 महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 आरोपी लाला सिंह और रॉकी राम को 20 साल की कठोर कारावास की सजा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः सामूहिक दुष्कर्म मामले में 2 आरोपी लाला सिंह और रॉकी राम को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों पर 25- 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना नही देने पर 1- 1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतना होगा. अपर न्याययुक्त अमित प्रकाश की कोर्ट ने ये सजा सुनाया है. मामला साल 2018 का है. पीड़ित महिला मजदूरी का काम कर घर लौट रही थी. उसी दौरान दोनों आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.