न्यूज 11 भारत
रांची: झारखंड में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष लगातार जारी है. इस क्रम में लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और नक्सलवाद पर गहरा प्रहार किया जा रहा है. जिसका सकरात्मक परिणाम देखने को मिलने भी लगा है. झारखंड के पांच जिले- धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और पलामू को अब नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त घोषित कर दिया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में इन जिलों को नक्सलवाद मुक्त घोषित करने की अनुशंसा करने का फैसला हुआ है. इन जिलों को एसआरइ (सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडीचर) की योजना से बाहर भी किया जा सकता है. इसके अलावा राज्य के छह जिले- सरायकेला-खरसावां, चतरा, खूंटी, रांची, बोकारो और गढ़वा में नक्सलवाद लगभग खात्में की कगार पर है. इसलिए इन इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जल्द हीं इन्हें भी नक्सलमुक्त करने की तैयारी चल रही है.
कुछ जिलों को अभी एसआरइ योजना में रखा जाएगा
हालांकि अब भी कुछ जिलों में नक्सलियों से संघर्ष जारी है. इन जिलों में गिरिडीह, गुमला, लातेहार, लोहरदगा व पश्चिमी सिंहभूम शामिल है. इन जिलों को फिलहाल एसआरइ योजना में शामिल रखा जायेगा.