न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के कुख्यात अपराधी यूपी के प्रयागराज जिले में आशीष रंजन से बुधवार देर रात शंकरगढ़ इलाके में पुलिस मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अपराधी आशीष ने स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ की टीम पर एके 47 से फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने घायल कर पकड़ लिया. उसे अस्पताल में कराया है. बताया जा रहा है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.
एसटीएफ प्रयागराज टीम को सुचना प्राप्त हुई कि कई हत्याओं का वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जे.सी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला हैं.
प्रयागराज टीम को सुचना मिलने के बाद घेराबंदी कर शिवराजपुर चौहान थाना शंकरगढ़ के नजदीक पकड़ने का प्रयास किया गया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK47 और पिस्टल से फायर किया. तीन कर्मचारी व अधिकारी प्रयागराज के जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल-बाल बचे. वहीं आशीष आत्मरक्षार्थ में घायल होकर गिर गए.
पुलिस ने इसके बाद उसे गिरफ्तार कर तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा. मौके से एके 47 राइफल व 9 एमएम पिस्टल वह भरी मात्रा में जिंदा खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. बता दें कि इससे पहले कुख्यात अपराधी आशीष रंजन के घर पर पुलिस सरेंडर करने के लिए नोटिस चिपकाया गया था. आशीष रंजन कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था और उस पर इनाम घोषित था.