न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि उन्होंने अपने परिवार के साथ अपने दिवंगत पिता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के बाद की धार्मिक परंपराओं को पूरा किया हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, "दिवंगत बाबा वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी की अंत्येष्टि के उपरांत नेमरा में तीन कर्म दिन होने वाली परंपरा का निर्वहन किया." यह जानकारी मिलते ही राज्य भर में लोगों ने मुख्यमंत्री और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
नेमरा के संघर्ष और बलिदान की धरती, सीएम सोरेन ने किया नमन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर नेमरा की क्रांतिकारी भूमि को नमन किया हैं. उन्होंने कहा कि यह धरती दादाजी की शहादत और बाबा (शिबू सोरेन) के संघर्ष की साक्षी हैं. सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह हैं. यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है - हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूं. वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!"