झारखंडPosted at: अगस्त 11, 2022 झारखंड में लगातार हो रही झमाझम बारिश, अगले 6 दिनों तक नहीं मिलेगी राहत
न्यूज11 भारत
रांचीः राजधानी रांची में सावन के आखिरी सोमवार के दूसरे दिन से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके अलावे राज्य के कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है. इधर मौसम विभाग केंद्र, रांची ने बताया है कि झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. विभाग ने 13 अगस्त को राज्य के मध्य और दक्षिणी भागों में और 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी, पश्चिमी तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 16 अगस्त तक राज्य के सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. मौसम विभाग ने बताया है कि ऐसा बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले दबाव से प्रभाव पड़ने वाले क्षेत्र के कारण ओड़िसा और पड़ोसी पश्चिम बंगाल में बारिश का दौर जारी है. इसका असर झारखंड में भी रहेगा. और इसके कारण अगले छह दिनों तक राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होगी.