न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नई पेशन योजना में बदलाव की तैयारी चल रही है, कहा जा रहा है कि पहले के मुकाबले ये ज्यादा अट्रैक्टिव होगा. पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए एक नई स्कीम-न्यू बैलेंस्ड लाइफ साइकिल फंड को लॉन्च करने जा रही है. इस नई योजना से रिटायरमेंट के दौरान एक अच्छा खासा फंड बन सकती है. इस योजना के अतर्गत अंशधारक के 45 साल पुरे होने के बाद इक्विटी निवेश में कमी आएगी, जबकि ये कटौती 35 साल से शुरु हो जाती है. पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने कहा कि इक्विटी शेयर फंड में वो निवेश आवंटित करने को लेकर दूसरी तिमाही में न्यू बेलेंस्ड लाईफ साइकल फंड लेकर आने वाले हैं. एनपीएस का विकल्प को चुनने वाले लोग इक्विटी फंड में अधिक राशि मिवेश कर सकते हैं. इससे लांग टर्म में पेंशन फंड बढ़ेंगा. फिलहाल अभी तीन लाइफसाइकिल फंड है. जिसे एलसी 75, एलसी 50 औऱ एलसी 25 के नाम से जाना जाता है.
दीपक मोहंती ने अटल पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा है कि बीते वित्त वर्ष में एटल पेंशन योजना से 1.22 लाख नए अंशधारक जुड़े हुए है. योजना की शुरुआत से लेकर अभी तक यह सर्वाधिक संख्या है. इसमें 52 प्रतिशत सिर्फ महिलाएँ हैं.
चेयरमेन ने ये भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में 1.3 करोड़ अंशधारक इस योजना से जुड़ सकते हैं. मोहंती ने बताया कि 2024 तक 6.62 करोड़ पार कर जाने का अनुमान है. चेयरमेन मोहंती ने कहा कि अटल पेंशन योजना समेत कुल फंड 2024-25 से बढ़कर 15 लाख रुपए हो जाने का अनुमान है. यही वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में 12.4 लाख करोड़ था.