न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एक हप्ते में टमाटर के दाम 25 से 30 रुपए किलो से 40 से 50 रुपए किलो तक पहुंच गई. नींबू के भी दाम 80-100 रुपए से अचानक बढ़कर 160 रुपए हो गई. फल औऱ सब्जियों के भी दाम में इजाफा देखा जाने लगा है. पिछले एक हप्ते की बात करें तो ज्यादातर सब्जियों के दाम दोगुना से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. फल के भी दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है. साथ ही दाल के भी दाम में 11 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है.
भीषण गर्मी है कारण
भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते सब्जियां खेतों से मंडियों तक पहुंच नहीं पा रही है. तापमान मे हुई बढोत्तरी से सब्जी के फसलों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. गर्मी की वजह से मंडी में सब्जी जल्दी से खराब भी हो रही है. खराब होने वाली सब्जियों में टमाटर, तोरई, लौकी, जैसी सब्जियां शामिल है.
गर्मी की वजह से फलों की भी कीमत में इजाफा होता दिख रहा है. मौसमी, नारियल, तरबूज, अनार पपीता, सेब, आम जैसे फलों में भी 25 से 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. लौकी की कीमत 25 रुपए से 50 रुपए हो गई है. शिमला मिर्च की थोक भाव 100 रुपए तक पहुंच गई है.