न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घटी ऐसी घटना, जिसकी चर्चा लगभग पूरी दुनिया में हो रही हैं. फ्लोरिडा की रहने वाली महिला काफी सज-धज कर एयरपोस्ट पहुंची थी. जब वो चेकिंग प्रक्रिया से गुजर रही थी, तो कर्मचारियों को उनके ब्रा के अंदर कुछ 'हलचल'सी महसूस हुई. इसके बाद अधिकारीयों ने महिला की तलाशी ली हैं. तलाशी लेते ही अधिकारीयों के होश उड़ गए. महिला ने अपने ब्रा के अंदर दो जिंदा कछुए छुपा रखे थे. कछुए कपड़े और प्लास्टिक रैप में लपेटे हुए थे ताकि वे बाहर से दिखाई न दें.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. अमेरिका सुरक्षा एजेंसी (TSA) ने खुद तस्वीरें शेयर कीं और लोगों को चेतावनी दी है कि जानवरों को कपडें में छिपाकर एयरपोर्ट से न लाएं.
पूर्व में हुए मामले
अमेरिका में एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी का मामला कोई नया नहीं हैं. इस साल मार्च में एक यात्री ने नेटवर्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएसए सुरक्षा को भेदते हुए एक आक्रामक कछुए की तस्करी करने की कोशिश की थी. उस व्यक्ति ने कछुए को अपनी पैंट के सामने छिपा रखा था. अधिकारीयों के मुताबिक, कछुए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं.