न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झज्जर हरियाणा की महिला डॉक्टर के साथ धर्मांतरण गैंग ने किया रेप. पीडिता फिलहाल आगरा पुलिस के संगरक्षण में हैं. उसका भी कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. जयपुर के जुनैद कुरैशी ने महिला को जाल में फंसाया था. पीड़िता ने अपनी दिलदहला देने वाली आपबीती बताई तो धर्मांतरण गैंग का एक और चेहरा सामने आया. 25 वर्षीय महिला ने ओडिशा के होम्योपैथी में बैचलर डिग्री ली हैं.
ब्रेनवॉश करने की कोशिश नाकाम
पीडिता का संभवता ब्रेनवॉश नहीं हो सकता क्योंकि उसे गीता का भरपूर ज्ञान था. डॉक्टरी की पढाई के साथ साथ उसे जॉब करने का भी मन था. उसने ऑनलाइन जॉब सर्च करना शुरू किया. इस दौरान वो आयशा के संपर्क में आई. महिला यह सर्च कर रही थी कि डाटा साइंटिस्ट कोर्स के लिए क्या करना होगा. आयशा ने उसकी पहचान जयपुर के जुनैद से करा दी. दोनों का एक ग्रुप बना दिया गया और कहा गया कि जुनैद उसका मदद करेगा. जुनैद ने उसका ब्रेनवॉश करने की कोशिश तो कि लेकिन वो नाकामयाब रहा. जुनैद ने अपने बारे में महिला को कुछ भी नहीं बताया था.
उसका धर्मांतरण कराया गया
पढाई पूरी करने के बाद युवती अपने घर झज्जर जा रही थी. जुनैद को इस बात की जानकारी थी जिसके बाद जुनैद ने उसे मिलने के लिए बोला महिला ने उसे हां बोल दिया. जुनैद उससे मिलने दिल्ली आ गया और बहाने से उसे काजी के घर ले गया जहां उसका धर्मांतरण करा दिया. पीडिता महज पांच मिनट के लिए काजी के घर में रुकी थी और तुरंत बाहर निकलकर जुनैद ने उससे कहा कि वो अब उसकी बेगम बन गई हैं. हमारा निकाह हो गया हैं. यह सुनकर पीडिता के पैरों तले जमीन खिसक गई.
जुनैद उसे ब्लैकमेल करता रहा
आरोप लगाया जा रहा है कि जुनैद उसे बदलाम करने की धमकी देने लगा, उस पर मिलने का दबाव बनाने लगा. फिर उसके साथ दुराचार किया. इतना सब होने के बाद भी उसका पिचा नहीं छोड़ा. उसे ब्लैकमेल करता रहा. महिला डॉक्टर उसके चंगुल से निकलने के लिए लगातार प्रयास करती रही. आगरा पुलिस ने जब उससे संपर्क किया तब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. जिसके बाद युवती अपने पिता के साथ आगरा आई.
पीडिता के पिता ने पुलिस से आरोपी को सजा देने की मांग की
पीडिता महिला डॉक्टर के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं. पढाई के लिए बेटी को हर महीने 10 हजार रुपए बेटी को भेजते थे. उन्होंने बताया कि बेटी कुछ महीने से परेशान तो थी मगर बताती कुछ नहीं थी, हकीकत अब पता चल रही हैं. पीडिता के पिता ने पुलिस से आरोपी को सजा देने की मांग की हैं. पुलिस जुनैद के खिलाफ केस में दुराचार की धारा को बढ़ा सकती हैं. इसके साथ ही पुलिस आयशा को दुराचार के आरोपी में आपराधिक साजिश का आरोपित बनाएगी. जुनैद कुरैशी पहली ही दबिश में पुलिस की चंगुल में फस गया, अब वो आगरा पुलिस के कब्जे में हैं.