न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अब जेलों में अफसर व महिला और महिला बंदी के बच्चे एक साथ पढ़ाई करेंगे. नई बनाई जा रही हाईटेक बिल्डिंग में साथ में स्कूल भी बनाए जा रहे हैं. आसपास के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ाई करेंगे. इससे महिला बंदी के बच्चों को भी समाज के बच्चों के साथ घुलने मिलने का मौका मिलेगा. बच्चे कक्षा 8 तक जेल के स्कूल में शिक्षा ले सकेंगे. स्कूल को 10 तक अपग्रेड करने की बात कही जा रही है.
बता दें कि वेस्ट यूपी में मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, हापुड़, शामली में नई जेल बनाने की प्रकिया तेज हो चली है. बता दें कि नई जेल में कक्षा केजी से लेकर 8वीं तक स्कुल बनाए जाएंगे. स्कूल जेल परिसर के अंदर ही होगा.
डीएम कार्यालय पर जेल प्रशासन के तरफ से पत्राचार किया जाता है, नगर के नजदीक वाले जेल में एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देश पर एक या दो शिक्षक भेजे जाते हैं. जेल में आंगनबाढ़ी की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन फिलहाल स्कूल जैसी व्यवस्था नहीं बन पाती है. महिला बंदी में से ही अगर कोई पढ़ा लिखी रहती है उसे ही पढ़ाने का मौका दिया जाता है. पुरुष बैरक में भी पढ़े लिखे लोगो को पढ़ाने का मौका दिया जाता है.
जेल डीआईजी जेल सुभाष ने बताया कि जेलों में ही अब स्कूल की व्यवस्था दी जाएगी. जहां कर्मचारियों के साथ महिला बंदी के बच्चे भी पढ़ सकेंगे.