सोहराब आलम/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को ऐतिहासिक चंपारण के दौरे पर आने वाले हैं. मोदी के आगमन को लेकर आम हो या खास सभी लोगों में काफी उत्साह हैं. वही चंपारण का एक ऐसा भी छात्र है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंतजार में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने के लिए प्रभु श्री राम के मंदिर का मॉडल बनाया हैं. सातवीं क्लास में पढ़ने वाला अनुराग गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा जबड़ा फैन है और उनके आगमन को लेकर पिछले आठ दिनों से वह राम मंदिर का मॉडल बन रहा हैं. अनुराग गुप्ता ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के बचपन से प्रशंसक हैं.
इसीलिए हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार देने के लिए राम मंदिर का मॉडल बनाया है क्योंकि नरेंद्र मोदी के कारण ही अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बन सका है. मुझे काफी खुशी मिल रही है कि प्रधानमंत्री का दौरा मोतिहारी में हो रहा है और हम भी प्रधानमंत्री से मिलने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं. इस मंदिर को बनाने में 8 दिन लगे हैं और इसे बेकार कार्टून और बेकार समाग्री से बनाया गया है, जो की काफी आकर्षक हैं.