बिहारPosted at: जुलाई 08, 2025 पूर्णिया में आदिवासी परिवार की निर्मम हत्या पर गरमाया मामला, राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लिया संज्ञान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के पूर्णिया जिले में डायन बताकर एक ही परिवार के पांच आदिवासी सदस्यों को जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया हैं. अब इस मामले पर राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए संज्ञान लिया हैं. आयोग ने इस अमानवीय कृत्य पर चिंता जताते हुए बिहार सरकार के शीर्ष अधिकारियों को नोटिस जारी किया हैं. आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की हैं. इस निर्मम हत्याकांड की देशभर में तीखी आलोचना हो रही हैं.