Friday, Aug 22 2025 | Time 03:32 Hrs(IST)
झारखंड


शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नहीं होनी चाहिए मादक पदार्थों की बिक्री - उप विकास आयुक्त

दवाई दुकानों की औचक जांच करने का निर्देश
शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नहीं होनी चाहिए मादक पदार्थों की बिक्री - उप विकास आयुक्त

अम्बर कलश तिवारी/न्यूज 11 भारत

धनबाद/डेस्क: उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर की अध्यक्षता में आज नेशनल नार्कोटिक्स कोर्डिनेशन (एनकोर्ड) की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उन्होंने नशे की गिरफ्त से बच्चों, किशोरों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास मादक पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए. नशा का सेवन करने से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. वे विभिन्न बीमारियों से ग्रसीत हो जाते हैं. इसकी रोकथाम के लिए शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग को जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा. वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा. 
 
वहीं उप विकास आयुक्त ने बैठक में मौजूद ड्रग इंस्पेक्टर को दवाई दुकानों की औचक जांच करने, नकली दवा के विरुद्ध अभियान चलाने, बिल की जांच करने, कुछ दवाइयों के सैंपल की जांच कराने, प्रतिबंधित दवा की बिक्री नहीं हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण के लिए निरंतर अभियान चलाने, छात्र-छात्राओं को नशा के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित करने तथा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एन्टी ड्रग टीम का गठन करने का निर्देश दिया.
इसके बाद उप विकास आयुक्त ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर बैठक की. उन्होंने कोटपा अधिनियम 2003 के तहत व्यापक रूप से अभियान चलाने का निर्देश दिया.
 
बैठक में सहायक आयुक्त उत्पाद राम लीला रवानी, डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी श्रीमती साधना कुमारी, ड्रग इंस्पेक्टर राजेश कुमार, विरेन्द्र कुमार, जिला तंबाकू नियंत्रण सेल से डॉ मंजू दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री शुभंकर मैत्रा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
 
 
अधिक खबरें
213 सैप जवानों को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हटाने के आदेश पर लगी रोक
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 10:15 PM

झारखंड हाईकोर्ट ने गुरुवार को सैप (स्पेशल ऑक्सिलरी पुलिस) के 213 जवानों को हटाए जाने के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है. यह आदेश उन जवानों द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया, जिन्होंने अपनी सेवा से हटाए जाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जस्टिस आनंद सेन की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है और अगली सुनवाई के लिए छह सप्ताह बाद की तिथि निर्धारित की है.

गोड्डा को मिली विकास की बंपर सौगात, PM मोदी और नितिन गडकरी ने घोषित की हजारों करोड़ की सड़क व रिवर फ्रंट परियोजनाएं
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:57 PM

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले बड़ी विकास योजनाओं की सौगात आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने क्षेत्र के लिए कई अहम सड़क और रिवर फ्रंट परियोजनाओं को मंजूरी दी है. ये परियोजनाएं न सिर्फ कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और पर्यटन की संभावनाओं को भी मजबूत करेंगी. सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इन घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के प्रति जनता की ओर से आभार प्रकट किया है.

जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने देवग्राम एवं महाल पश्चिमी पंचायत भवन का किया निरीक्षण
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:55 PM

चंदनकियारी: जिला पंचायत राज पदाधिकारी शफीक आलम ने गुरुवार को पंचायत दिवस के अवसर पर प्रखंड के महाल पश्चिमी पंचायत व देवग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान देवग्राम पंचायत भवन पानी की

झारखंड हाईकोर्ट से संजय सेठ को बड़ी राहत, अदालत ने दर्ज FIR की जांच पर लगाई रोक
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 9:02 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने संजय सेठ पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय सेठ को अंतरिम राहत प्रदान की और मामले की जांच पर रोक लगाई. साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.

विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विभिन्न स्कूलों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
अगस्त 21, 2025 | 21 Aug 2025 | 8:29 PM

विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण गुरुवार को रेलवे क्लब परिसर में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री के अध्यक्ष