बिंदिया शर्मा/न्यूज 11 भारत
जादूगोड़ा/डेस्क: मुसाबनी प्रखण्ड अंतर्गत माटीगोडा में बिना सड़क का आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों की परेशानी का सबब बन गया है. इधर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश सरदार ने जल्द सड़क निर्माण की उठाई मांग उठाई है ताकि आंगनबाड़ी केंद्र तक बच्चे पहुंच सके. मुसाबनी प्रखण्ड अन्तर्गत माटीगोडा़ ग्राम पंचायत के माटीगोडा़ ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र जाने के लिए कोई वर्षों बाद भी रास्ता तक नहीं बनी है. बच्चों के लिए पीने के पानी या चापाकल की व्यवस्था है न ही बिजली कनेक्शन और न ही चारदीवारी ही बना है. जबकि यह आंगनबाड़ी केन्द्र वित्तीय वर्ष 2007-08 में निर्माण किया गया था.
सामाजिक कार्यक्र दिनेश सरदार कहते है कि लोगों के द्वारा आंगनबाडी सेविका सहायिका के द्वारा कई बार समेकित बाल विकास पदाधिकारी एवं परियोजनाओ अन्य निरीक्षण करने के द्वौरान अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्र को सड़क से नहीं जोड़ा गया है. जिससे बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतो का समाना करना पड़ता है.मुसाबनी प्रखण्ड पदाधिकारी को भी कई बार ग्रामीण आवेदन दे चुके है कि गाँव के मुख्य सड़क से आंगनबाड़ी केन्द्र तक सड़क से जुड़ा जाए. चार दिवारी के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र चारो तरफ़ झाड़ियों उग आई है. आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचने में हमेशा डर लगता रहा है कि कब बच्चे सर्प दंश का शिकार न हो जाय. आलम यह है कि अभिभावकों अपने बच्चों आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने असमर्थ है. ग्राम पंचायत में भी कई दफा इस समस्या के समाधान निकालने के लिए कई बैठके हुई लेकिन नतीजा सिफर निकला.
यह भी पढ़ें: खूंटी में एसपी ने की जिला क्राइम मीटिंग, त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था के निर्देश