प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण गुरुवार को रेलवे क्लब परिसर में आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री सांसद के शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह ,विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम समेत प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों बालक-बालिका वर्ग के अंडर 14 और अंडर 17 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता के दौरान ऊंची,कूद लंबी कूद, भला फेक, कबड्डी ख़ो ख़ो फुटबॉल समेत दो दर्जन से अधिक खेलों में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के दौरान बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जहां प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को जिला स्तर पर चयन करने के बाद उन्हें अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर मौजूद जिला परिषद की सदस्य संतोषी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ना उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहतर है उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ खेल से भी बच्चे अपना बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रभारी बीपीओ जीतेद्र सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनीता खालको, दिनेश मेहरा, बीआरपी अशोक यादव, विजय यादव, मुकेश चंद्रवंशी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की 22सूत्री मांगों पर हुई सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन से एजेंडा वार्ता