ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: चंदनकियारी: जिला पंचायत राज पदाधिकारी शफीक आलम ने गुरुवार को पंचायत दिवस के अवसर पर प्रखंड के महाल पश्चिमी पंचायत व देवग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान देवग्राम पंचायत भवन पानी की अनुपलब्धता, बिजली की वायरिंग का जहां तहां खुला होने से ग्रामीणों को होनेवाली परेशानी की आशंका जाहिर किया. भवन में एक भी पंखा नहीं होने व भवन के प्रवेश द्वार के सीढ़िया की घटिया निर्माण की बात कही.
महाल पश्चिम पंचायत भवन में भी निर्माण संबंधी कई छोटी-छोटी कमियां उन्हे देखने को मिली. इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे जनहित के कार्यों का भी मुआयना किया. उन्होंने कहा कि हर गुरुवार को प्रत्येक पंचायतों में पंचायत दिवस का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत प्रत्येक विभाग के पंचायतस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी पंचायत भवनों में रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने की जिम्मेवारी है. कहा सरकार की मंशा है कि सरकार द्वारा संचालित जनहित के योजनाओं व ग्रामीणों को अपने व्यक्तिगत सरकारी कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय या जिला कार्यालय में भटकना नहीं पड़े.
इस मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नकुल कुमार ,पंचायत सचिव चंडी चरण शर्मा, मुखिया मदन चंद्र रजवार एंव नीमई चंद्र रजवार मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: विद्यालय स्तरीय खेलो झारखंड प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, विभिन्न स्कूलों के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा