क्राइमPosted at: अगस्त 06, 2025 रांची के रातू थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा धाम मंदिर में चोरी, दानपेटी ही उठा ले गए चोर; CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. रांची शहर में मंदिर में चोरी की घटना एक बार फिर से सामने आयी हैं. बता दें कि रांची के रातू थाना क्षेत्र के महादेव टंगरा धाम मंदिर बिजुलिया में चोरी हुई हैं. दो चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं. मंदिर में रखे दानपेटी को चोर उठा ले गए. इस दौरान चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. चोर सीसीटीवी कैमरे में दानपेटी उठते दिखे. बदमाश चेहरा पर कपड़ा बंध कर चोरी करने पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.