न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में चैन स्नैचिंग की घटना नहीं थम रही हैं. रांची शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं एक बार फिर से सामने आई हैं. बाइक सवार अपराधी ने कोकर के डीस्लरी पुल के पास से एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े चेन छिनकर फरार हो गया. बाइक सवार अज्ञात दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर मामले की जांच पुलिस कर रही हैं.
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र में सोने के चेन की छिनतई की घटना हुई हैं. बाइक सवार दो अपराधियो ने बुजुर्ग महिला से सोने के चेन की छिनतई की हैं. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- अंतिम जोहार...अनंत यात्रा पर गुरूजी, रामगढ़ में होगा शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार; विधानसभा से नेमरा के लिए निकली अंतिम यात्रा