क्राइमPosted at: अगस्त 05, 2025 हेडमास्टर टैबलेट में बच्चियों को दिखाता था अश्लील वीडियो, परिजन स्कूल पहुंच कर मास्टर की कर दी पिटाई

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कौशांबी जिले से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक स्कूल के हेडमास्टर पर छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने और छेड़छाड़ करने को लेकर गंभीर आरोप लगाया गया है. परिजन को जब मास्टर के इस अश्लील हरकत के बारे में पता चला तो वे स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे इसी बीच हेडमास्टर की पिटाई भी कर दी. पुलिस छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है साथ ही जांच भी शुरु कर दी गई है. छात्राओं का आरोप है कि उनके ह्डमास्टर ने अपने टैबलेट में अश्लील वीडियो दिखाते थे और क्लास में अकेले में बुलाकार प्रायवेट पार्ट टच करते थे. बच्चियों से हेडमास्टर का इस तरह के अश्लील हरकत सहन न हो पाया तो उसने इसकी शिकायत अपने परिजनो से कर दी. परिजन शिकायत सुनकर आगबुबला हो गए और स्कूल पहुंच कर मास्टर की पिटाई कर दी. साथ ही कोतवाली मे लिखित शिकायत भी दर्ज करवा दी. पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक के खिलाफ सुसंगत धाराओं से एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि मामला सोशल मीडिया के हवाले से संज्ञान में आया है. बच्चियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.