आपसी संघर्ष में छह लोग हुए घायल, भर्ती, जांच में पहुंचे बीडीओ की करामत, शिकायतकर्ता पर आंखें तरेरकर लौटे और बलवा करवा दिया
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिले के चुरचू प्रखंड़ क्षेत्र में भ्रष्टाचार सिर पर चढ़कर बोल रहा है और मजाल है कि गड़बड़ियों पर कोई मुंह खोल दे. एक ने हिम्मत दिखायी तो उसका सिर फोड़ दिया गया. उपर से अधिकारी ने आंखें दिखाकर उसे टारगेट बनवा दिया. मामला अबुआ आवास योजना से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि यहां फोर व्हीलर और पक्का मकान वाले को अबुआ आवास का लाभुक बनाया गया है. एक-एक अबुआ आवास और पीएम आवास लाभुकों से 15 हजार से लेकर 60 हजार तक वसूली किया जाना, दूसरे की भूमि पर अबुआ आवास योजना का आवंटित किए जाने का आरोप है.
इसी में आवास रजिष्ट्रेशन संख्या 678820 का मामला उजागर तब हुआ जब इसकी शिकायत कजरी गांव निवासी तेजनाथ रविदास और अजय कुमार दास ने उपायुक्त हजारीबाग से की गयी. डीसी के आदेश पर चुरचू बीडीओ ने बहेरा पंचायत के कजरी गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता पर ही वे आंखे तरेरने लगे और उसपर शिकायत वापस लेने का वे दबाव यह कहकर बनाने लगे कि तुम्हारी शिकायत से पंचायत सचिव की नौकरी चली जाएगी. इस पंचायत के मुखिया भी बदनाम हो जाएंगे. अगर ऐसा नहीं किया तो तुम्हें जेल भेजवा देंगे. उनके जाते ही दो पक्ष गांवा में उलझ पड़े और लाभुक पक्ष के दौलत रविदास, रामदास रविदास उर्फ पांडेय, नरेश रविदास और सुरेश रविदास पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को इसके लिये धुन दिया, जिसमें महेन्द्र रविदास, तेजनाथ रविदास, और उसकी पत्नी, अजय रविदास और उसकी पत्नी समेत छह लोग घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या कहते हैं बीडीओ
जांच के संबंध में चुरचू बीडीओ का कहना है कि डीसी से जो अबुआ आवास लाभुक के पास फोर व्हीलर होना और आर्थिक रूप से संपन्न होने की शिकायत की गयी है. वह जांच में नहीं पाया गया. आरोप गलत है. आरोपी के पास ही दो-दो ट्रैक्टर है. वहीं चुरचू प्रखंड़ प्रमुख का कहना है कि अबुआ आवास और पीएम आवास योजना में बड़े पैमाने पर कमीशनखोरी होने की शिकायत मुझे भी मिली है. मेरे संज्ञान में भी है कि प्रखंड़ में भ्रष्टाचार बढ़ा है. देखना है कि जांच किस मोड़ तक पहुंचता है, क्योंकि शिकायतकर्ता सहित कई परिवारों की पिटायी होने से वे घायल होकर अस्पताल में ईलाजरत हैं.