देश-विदेशPosted at: मई 28, 2024 गर्मियों में देर तक नहीं रह पा रही है बॉडी में परफ्युम की खूशबू तो अपनाएं ये टिप्स

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चिलचिलाती गर्मी इतनी तेज है कि फिलहाल अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. ऐसे में लोग अपने पसीने की बदबू से परेशान हैं. इससे बचने के लिए लोग तरह तरह के परफ्युम का इस्तेमाल करते हैं पर फिर भी इससे छुटकारा नहीं मिल पाता. क्योंकि परफ्युम भी ज्यादादेर तक फ्रेग्नेंस नहीं कर पाती. ऐसे में परफ्युम की खुशबू को ज्यादा देर तक मेंटेन कर पाना बहुत कठिन हो गया है. ऐसे में क्रिश्चियन डायर के ट्रेनर ने कुछ टिप्स बताएं हैं, जिससे गर्मियों में अच्छी खूशबू को देर तक मेंटेन रख सकते हैं. परफ्युम के प्रयोग से होने वाले सिरदर्द से बचने के लिए सही तरीके के परफ्युम का यूज करना चाहिए. ट्रेनर ने कहा है कि यदि किसी को परफ्युम सही नहीं लग रहा हो तो वे गुलाब और नेरौली जैसे परफ्युम वाले साबुन या तेल का प्रयोग कर सकते हैं. नमीयुक्त त्वचा खूशबू को काफी देर तक बरकरार रखती है. ट्रेनर अच्छी खूशबू के लिए एक से अधिक लेयर में परफ्युम लगाने की सलाह देते हैं. सिर्फ परफ्युम वाला बॉडी लॉशन इस्तेमाल करने से खूशबू ज्यादा देर तक नहीं रह सकती है. जब तक आप इसे सुगंधित साबुन, क्रीम के साथ नहीं मिलाते तब तक आपको देर तक परफ्युम का सुगंध नहीं मिल सकती है.