झारखंडPosted at: जुलाई 05, 2025 डीवीसी के स्थापना दिवस का कामगार संघ करेगी विरोध, 7 जुलाई को कामगार संघ प्रतिनिधि नहीं लेंगे भाग
आयोजन समिति से प्रतिनिधि का नाम लिया वापस

राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बोकारो थर्मल यूनिट की एकमात्र मान्यता प्राप्त यूनियन डीवीसी कामगार संघ ने सात जुलाई को प्रस्तावित डीवीसी के 78 वें स्थापना दिवस समारोह का विरोध करती है और आयोजन समिति से अपने प्रतिनिधि भरत सिंह का नाम औपचारिक रूप से वापस लेती हैं . इसकी जानकारी डीवीसी कामगार संघ के बोकारो थर्मल शाखा सचिव रूपायन मण्डल ने दिया . उन्होंने कहा कि यह निर्णय बोकारो थर्मल प्रबंधन के लगातार एकतरफा, तिरस्कारपूर्ण एवं असहयोगात्मक रवैये के खिलाफ विरोधस्वरूप लिया गया है. संघ ने स्पष्ट किया है कि समारोह समिति में नामित प्रतिनिधि की भागीदारी की महज़ औपचारिकता बना दिया गया था. संघ के राय, सुझाव एवं सहभागिता को पूरी तरह से दरकिनार किया गया. जो न केवल औद्योगिक सहकार्य की मूल भावना के विरुद्ध है, बल्कि एक सम्मानित मजदुर संगठन के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचा रहा है. कहे कि डीवीसी कामगार संघ इसे "कार्यस्थल पर गरिमामय सहभागिता के अपमान" की संज्ञा दी है और अपनी कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए स्थापना दिवस समारोह में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है. संघ अपनी गरिमा, न्याय और सामूहिक सम्मान के लिए अडिग हैं और आगे भी रहेंगे. डीवीसी प्रबन्धन से अपील की है कि प्रबंधन जिम्मेदार और सहभागी संवाद को प्राथमिकता दे, जिससे भावी आयोजनों में समावेशी वातावरण सुनिश्चित किया जा सके.