प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र के पहड़तल्ली मे कब्रिस्तान के सौंदर्यीकरण व सरईडीह हाई स्कूल में नये भवन के निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया . इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह और पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ते हुए कार्य का शुभारंभ किया.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह विकास कार्य न केवल सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति भी होगी. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण एक संवेदनशील सामाजिक कार्य है जो सभी समुदायों के बीच सद्भाव और सम्मान को बढ़ावा देगा. वहीं, हाई स्कूल भवन का निर्माण बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है.
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीण शामिल हुए. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू, केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, हैसामूल अंसारी, रविंद्र राम, गोपाल राजवंशी, रंजीत कुमार उर्फ राजू, पंकज गुप्ता, अजीत कुमार, समसूल , खुर्शीद खान उर्फ मुन्ना खान, वीरेंद्र सिंह ,मुन्ना खान टिपटॉप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए विधायक व जिला परिषद सदस्य का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों से गांवों में विकास की नई राह खुलेगी और आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.