Tuesday, Jul 8 2025 | Time 06:30 Hrs(IST)
बिहार


मुंगेर जिला के ऐतिहासिक किला का उत्तरी गेट का ऊपरी भाग ढहा, बाल बाल बचे लोग

मुंगेर जिला के ऐतिहासिक किला का उत्तरी गेट का ऊपरी भाग ढहा, बाल बाल बचे लोग
न्यूज़11 भारत

बिहार/डेस्क: मुंगेर का ऐतिहासिक किला सिर्फ एक किला ही नहीं बल्कि मुंगेर की एक पहचान है . इस किला में आज भी जीवन बसता है. जिला प्रशासन के सारे आला अधिकार के आवास घर, जेल न्यायालय और घर बना आज भी लोग यहां रहते है. कहा जाए तो पहले यहां से ही शासन चलता था. आज भी मुंगेर के शासन का मुख्य केंद्र बिंदु मुंगेर किला है. इस किला का इतिहास काफी पुराना है. महाभारत काल से लेकर मीरकासिम तक इस किला से अपना राज्य पाठ चलाया करते थे. 1934 में भूकंप के बाद इस क्षतिग्रस्त किला का पुनः जीर्णोद्धार कराया गया था एक बार पुनः इस किला का उत्तरी गेट जो पूरी तरह जर्जर हो गया था एकाएक उसका ऊपरी भाग ढह गया. जिसमें आने-जाने वाले लोग बाल-बाल बचे. जानकारी के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान बड़े वहां इस किला से होकर गुजर रहे थे. और उन्हीं वाहनों से ठोकर लगते-लगते गेट पूरी तरह जर्जर हो चुका था.

 

हालांकि जब इसके निर्माण के लिए सरकार ने राशि भी मुहैया करवा दी थी पर कार्य में देरी के कारण गेट का ऊपरी भाग ढह गया. हालांकि मुंगेर सदर एसडीओ ने बताया कि कल सोमवार से गेट के मरम्मती के लिए कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. लोगों ने बताया कि यह किला मुंगेर की पहचान है इसे बचाए रखा सभी की जिम्मेदारी है. पर अब यह किला जर्जर हों चुका है. जिसका उत्तर गेट का ऊपरी भाग ढह चुका है. इसको ले जिला प्रशासन किसंजयन लेना चाहिए. 

 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
बेतिया में खेत में पटवन कर रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:30 PM

खबर बेतिया से हैं जहां अपने खेत में पानी की पटवन कर रहे युवक की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई हैं. मृतक की पहचान नौतन थानाक्षेत्र अंतर्गत पांडे टोला मलाह टोली निवासी रामायण सहनी के 22 वर्षीय पुत्र देवा कुमार के रूप में हुई हैं. मृतक बीए पार्ट थर्ड का छात्र था. घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई अरुण कुमार ने बताया कि आज दिन में देवा अपने धान

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा  पंचायत में आंखड़ा के दौरान दो मुस्लिम गुटों में जमकर लाठी-डंडे
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 8:23 PM

मोतिहारी के रामडीहा उत्तरी गबन्धरा पंचायत में आंखड़ा खेलने के दौरान दो मुस्लिम गुटों के बीच में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम जुलूस के के दौरान रामड़िहा गाव में लाठी भाजने की परंपरा है वहीं इसी परंपरा को गांव के युवक निभा रहे थे तब तक दूसरे गुट के युवक को लाठी से चोट लग गई

चिराग पासवान की रणनीति से NDA में मचा सियासी घमासान, 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से बढ़ी उलझन
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 7:47 PM

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एक बार फिर बिहार की सियासत में हलचल मचा रहे हैं. हाल ही में शाहाबाद, भोजपुर और सारण में हुई रैलियों में चिराग ने यह ऐलान कर सनसनी फैला दी कि उनकी पार्टी विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की बात दोहराई, जिससे एनडीए समर्थकों में भ्रम और बेचैनी की स्थिति बन गई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर महागठबंधन 9 जुलाई को बिहार में करेगा चक्का जाम
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 6:18 PM

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण का जबसे आदेश आया है तबसे बिहार की विपक्षी पार्टियां आयोग के आदेश का विरोध कर रही है. इस लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर माहा गठबंधन के द्वारा आगामी 9 जुलाई को पूरे बिहार का चक्का जाम किया जाएगा.

सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 5:33 PM

भागलपुर-जमालपुर रेलखंड अंतर्गत नाथनगर रेलवे स्टेशन के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक सूरत से आ रही भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह हृदयविदारक घटना नाथनगर के समपार फाटक के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर हुई, जहाँ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था.