न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के वाराणसी में अमौली गांव में 44 साल के व्यक्ति ने अपनी शादी के एक सप्ताह के अंदर अपनी ही पत्नी की पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पत्नी की हत्या कर व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया है. आरोपी के किलाफ बीएनएस से संबंधित धारा के तहत केस दर्ज करवाया जा चुका है.
बता दें कि जौनपुर जिले की रहने वाली राजू पाल की तीसरी पत्नी थी, पिछले दो शादी टूटने के बाद राजू ने आरती से शादी की थी. पड़ोसी की सूचना के बाद पुलिस वहां पहुंची और आरती को घायल अवस्था में देखा. पुलिस की टीम मौके पर आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई पर डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के परिजन को सूचित किया गया इसी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. बता दें कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया है.