न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: 11-12 जुलाई को बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया हैं. इस आयोजन में विश्व स्तर के दिव्यांग एथलीट्स ने भाग लिया है, जो भारत सहित अनेक देशों के लिए गर्व का विषय है. इसी अवसर पर पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ इंडिया की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन भी आज संध्या 6:00 बजे से किया जाएगा, जिसमें देश भर के प्रतिनिधि भाग लेंगे और वर्षभर की गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा.
इस बैठक में पैरा ओलंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष श्री जटाशंकर चौधरी, सचिव कुमार गौरव एवं संस्थापक सदस्य डॉ. शिवाजी कुमार ने भाग लिया और झारखंड में पैरा खेलों के विस्तार एवं सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए.
इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में कर्नाटक सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवीन राज सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), भारतीय पैरालंपिक समिति, ऑस्ट्रेलियन गवर्नमेंट, इंडियन ऑयल, बैलेंस लॉरी, प्लेयएबल, तथा म्यूचुअल फंड्स सही है जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों ने सहभागिता निभाई. यह आयोजन न केवल खेलों में समावेशन की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि यह देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम भी है.