राजन पाण्डेय / न्यूज 11 भारत
चैनपुर / डेस्क : चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत स्थित हर्रा अंबाकोना गांव में एक जंगली हाथी ने कल रात जमकर उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. हाथी ने लाजरूस बरवा के घर को तोड़ दिया और घर में रखा एक क्विंटल धान तथा आंगन में लगे केले को चट कर गया.इसी घटना में, हर्रा गांव के निवासी हेरमन एक्का की धान की खड़ी फसल को भी हाथी ने बुरी तरह रौंद दिया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.घटना की सूचना मिलने के बाद, कुरुमगढ़ के वनपाल चंद्रेश उरांव मौके पर पहुंचे और प्रभावित ग्रामीणों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया. वनपाल उरांव ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी परिस्थिति में जंगल की ओर न जाएं. उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी दी कि पुटु या खुखड़ी जैसी चीजों के लालच में जंगल में प्रवेश न करें, क्योंकि हाथियों के नजदीक जाने पर हमले का शिकार होने की संभावना है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है.