विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. कुत्तो के हमले से एक ही दिन में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है. नगर पंचायत के मेहदी नगर, सिद्धनाथ नगर गेट के समीप व जेपी चौक के समीप आवारा कुत्तो ने एकाएक लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें महिला, पुरूष सहित नाबालिग घायल हो गए. कुत्तो के काटने से घायल लोगों ने लहूलुहान अवस्था मे हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज करवाया, कुत्तों के काटने से हुसैनाबाद नगर पंचायत के साथ किसी कार्य से जपला आए ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी शिकार हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि में भी जेपी चौक, स्टेशन रोड, सिद्धनाथ गेट, मुख्य बाजार में आवारा कुत्तें राहगीर को काटने दौड़ते है.
क्षेत्र में आवारा कुत्तों की फिलहाल संख्या बढ़ गई है. घायलों में बचिया देवी 50 वर्ष पति नरेस राम हुसैनाबाद, दुर्गा कुमारी 10 वर्ष ग्राम लठेया हुसैनाबाद में रहती थी. हरिनारायण चौधरी 40 वर्ष कुर्मी टोला हुसैनाबाद, दिनेश कुमार 30 वर्ष ग्राम उरद्वार, उत्तम देवी 48 वर्ष पति अवदेश राम ग्राम मेहदी नगर हुसैनाबाद, रवि कुमार 14 वर्ष ग्राम कोशी, एमडी सब्बीर आलम 14 वर्ष ग्राम मेहदी नगर हुसैनाबाद का ईलाज हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. वहीं कुत्तों से काटने पर अस्पताल पहुचे लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से चिन्हित कर आवारा कुत्तों को क्षेत्र से बाहर करने की मांग है. जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहे.