Wednesday, Jul 16 2025 | Time 06:59 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में भारी बारिश का कहर! 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
झारखंड » कोडरमा


लाश को घर में छोड़ भाग खड़े हुए कलयुगी पुत्र और पोते, बेटी और दामाद ने दिया अर्थी को कंधा, निभाया बेटा का फर्ज

संपत्ति बंटवारा को लेकर चल रही थी रस्सा-कशी
लाश को घर में छोड़ भाग खड़े हुए कलयुगी पुत्र और पोते, बेटी और दामाद ने दिया अर्थी को कंधा, निभाया बेटा का फर्ज
आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

कोडरमा/डेस्क:  युग का प्रभाव हमेशा से देखने को मिलता रहा है. जहां कलियुगी रिश्ते दम तोड़ते नजर आ रहे हैं. कुल का दीपक यदि लड़खड़ाने लगे तो बेटियां ही उसे संभालती हैं. झुमरी तिलैया में रेलवे स्टेशन के निकट एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मां की मृत्यु होते ही लाश को घर में छोड़कर पोते और छोटा बेटा भाग खड़े हुए. वहीं बेटी और दामाद ने न सिर्फ अर्थी को कंधा दिया इसके साथ ही मुखाग्नि का फर्ज भी निभाया. मामला रेलवे स्टेशन के निकट संचालित निराला होटल से जुड़ा हुआ है. इस घर की 90 वर्षीय गायत्री देवी के बड़े पुत्र स्व. कृष्णा साहा के पुत्र यानि गायत्री देवी के छोटा बेटा पंकज साहा तथा दोनों पोते सागर साहा और राहुल साहा  में प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. जब गायत्री देवी का निधन हुआ तो उनकी लाश को घर में छोड़कर दोनों पोते और छोटा बेटा घर से निकल गया. एक दिन बाद गायत्री देवी की बेटी प्रीति साहा और दामाद राहुल गुप्ता ने पड़ोसियों की मदद से अर्थी को कंधा दिया और श्मशान में मुखाग्नि देने का फर्ज भी निभाया.

 


 

इस मामले को लेकर कान्य कुब्ज हलवाई महासभा में रोष देखा जा रहा है. संजीव कुमार साहा महासभा के जिला सचिव ने वृद्वा की लाश को घर में छोड़कर बेटा और पोतों के भाग खड़े होने के घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. श्राद्वकर्म की समाप्ति के बाद इस मामले पर सामाजिक स्तर वर विचार किया जाएगा.

 
अधिक खबरें
कोडरमा के एक घर में घुसा कोबरा सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 11:27 AM

कोडरमा के एक घर में कोबरा सांप घुस गया. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम के द्वारा ने कोबरा सांप को रेस्क्यू किया.

कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में भी शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:49 PM

सावन की पहली सोमवारी के मौके पर आज कोडरमा के ध्वजाधारी आश्रम में भी शिव भक्तों का जन सैलाब उमड़ी. बड़ी संख्या में शिव भक्त यहां पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. ध्वजाधारी आश्रम में भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ ध्वजा और त्रिशूल चढ़ाने की परंपरा है.

सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शननाला के पास से पुलिस ने पिकअप वैन से बरामद की भारी मात्रा में बियर
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 7:13 PM

कोडरमा - बिहार में लागू शराब बंदी के बावजूद कोडरमा के सतगावां के रास्ते लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं. ताजा मामला सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शननाला के पास का है. जहां पुलिस ने बाहर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में बियर की बोतले बरामद की है. इसके अलावा पिकअप वैन को एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियो से भी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन से लूट का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 7:04 PM

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है और इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट गए प्रचार वाहन को रामगढ़ से बरामद कर लिया है. शनिवार को ही प्रचार के दौरान चार अज्ञात अपराधियों ने जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन के चालक और खलासी को डराते धमकाते हुए उनसे मारपीट

हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस कोडरमा वासियों को पहुंचा रही स्वास्थ्य लाभ
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 4:20 PM

लोगों को निशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने वाली देश की पहली और एकमात्र हॉस्पिटल ट्रेन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के जरिए कोडरमा के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलना आज से शुरू हो गया है. ट्रेन के जरिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का आज विधि पत्र रूप से उद्घाटन किया गया.