झारखंड » पलामूPosted at: जुलाई 15, 2025 पलामू: वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत
न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले में वज्रपात गिरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के अति सुंदरवर्ती पंचायत डगरा का हैं. जहां वज्रपात गिरने से कामेश्वर सिंह के एकलौता पुत्र 21 वर्षीय योगेंद्र कुमार मौत हो गई. बताया जा रहा हैं कि जानवर चराने के दौरान युवक की वज्रपात गिरने से मौके पर मौत हो गई.