प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 रांची गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगो मोड़ के पास रात्रि गस्ती के क्रम में बीते रात वन विभाग की टीम ने पीपल का बोटा का अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर को जब्त किया. और ट्रैक्टर को सिसई नर्सरी परिसर मे सुरक्षित रखा गया. इस संबंध में प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को देखते हुए अवैध पीपल का बोटा लदे ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर लेकर भागने लगा उसका पीछे करने पर चालक मलगो मोड के पास ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया,जिसे जप्त कर लिया गया,उक्त पीपल बोटा अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार होगा. उक्त ट्रैक्टर के विरुद्ध वन वाद की प्रक्रिया की जा रही है. इस छापेमारी टीम में प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा,वनरक्षी अकील अहमद,रजत किरण डुंगडुंग, सतीश कुमार भगत एवं क्यूआरटी टीम शामिल थे.