नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: बसिया प्रखंड परिसर के प्रांगण में शुक्रवार को महिला विकास मंडल के तत्वाधान में महिला पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसिया बीडिओ सुप्रिया भगत एवं बसिया सीओ नरेश कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान महिला मंडल की महिलाओं के द्वारा मुख्य अतिथियों को भेंट स्वरूप सोल देकर उनका स्वागत किया गया. प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटन का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं को कृषि, मुर्गी पालन, बत्तख पालन,बागवानी,मछली पालन, स्वयं सहायता समूह,ग्राम संगठन की मजबूती एवं जीविकोपार्जन के लिए प्रशिक्षण देना है. मौके पर मुख्य रूप से बीस सूत्री अध्यक्ष सुकरात उरांव, बसिया प्रखंड के सभी मुखिया, एवं महिला मंडल की सभी महिलाएं उपस्थित थी.