प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: भरनो प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम ही नही ले रहा है,पिछले एक महीने से हाथी का उत्पात लगातार जारी है,प्रत्येक दिन हाथी किसी न किसी ग्रामीणों के घरों और खेतो में फसलों को बर्बाद कर रहा है,जिससे ग्रामीण काफी भयभीत हैं,क्षेत्र के लोग हाथियों के डर से रातजग्गा करने को विवश हैं,इधर गुरुवार की अहले सुबह से 3 जंगली हाथियों का झुंड जिरहुल गांव के श्री पहाड़ के पास अपना डेरा जमाए हुए है,जिससे आप पास के गांव के ग्रामीण काफी भयभीत हैं,इस दौरान हाथियों के कई किसानों के खेतों में लगे फसलों को भी खाकर एवं रौंदकर बर्बाद कर दिया है,ताजा मामला प्रखंड के अमलीया पंचायत अंतर्गत अम्बाटोली गांव की है जहां बीते देर रात जंगली हाथी ने राजेश मुंडा का मिट्टी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया,साथ ही घर के अंदर रखे 5 बोरा धान भी चट कर गया,इसके अलावे घर के अंदर रखें कई समान को भी बर्बाद कर दिया है,वहीं समसेरा करंजटोली गांव में भी कई किसानों के खेतों में लगे गेहूं की फसल सहित कई तरह के फसलों को भी हाथी ने रौंदकर बर्बाद कर दिया,सूचना मिलें पर लगातार वन विभाग गुमला द्वारा हाथी प्रभावित गांवों का दौरा किया जा रहा है,वन कर्मियों द्वारा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हाथी द्वारा किए गए मकान क्षति का आकलन भी किया जा रहा है,साथ ही मुआवजा हेतु वन विभाग को आवेदन देने की प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही,और क्षेत्र में विभाग द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रभावित ग्रामीण को वनरक्षी द्वारा टॉर्च लाइट एवं पटाखे भी दिए जा रहें हैं ताकि हाथियों के प्रवेश से उन्हें खदेड़ने में सहायता मिल सके,फिलहाल तीनों हाथी अभी जिरहुल से श्री पहाड़ में ही अपना डेरा जमाए हुए है,अब आज रात को ये हाथी किस ओर रुख करते हैं इसके जानकारी शुक्रवार की सुबह ही हो सकती हैं,