न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- अमेरिका के कैलिफोर्निया से कुछ ही दिन पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सासने आई है यहां एक शिक्षक को गंभीर अपराध के आरोप में 200 से भी ज्यादा सालों के लिए जेल की सजा सुनाई है. हैरान करने वाली बात ये है कि प्राइमरी स्कूल के 64 साल के इस शिक्षक को बड़ा आदर्श शिक्षक माना जाता था. पर पर्दे के पीछे की उसकी हैवानियत सामने आ गई है. पिछले कई सालों से स्कूल के छात्रों के साथ हैवानियत भरा करतूत किया है. इस दौरान उसने छोटी बच्ची को भी नहीं बख्सा.
शख्स की पहचान किम केनेथ व्लसन के नाम से जाना जाता है. जांच के बाद पता चला कि विल्सन ने अपने 23 सालों के टीचिंग करियर में कई छात्राओं के साथ यौन शोषण किया है. बताया जाता है कि उसने 6-7 साल की बच्चियों के साथ भी गंदी करतूत किया है. इतना ही नही उनका वीडियो बनाकर रिकार्ड भी किया गया है. शख्स के पास से ऐसे हजारों वीडियो बरामद हुई है.
खुलासा भी किया गया है कि हरकत को अंजाम देने के लिए विल्सन ने साउंडप्रूफ कमरा बनवाया था. यहां से आवाज बाहर नहीं जाती थी. बच्चियों को फुसला कर उस कमरे में ले जाया जाता था और फिर अपराध को अंजाम देता था. कोर्ट को ये भी बताया गया कि विल्सन घर पर बी बच्चों के सात इस तरह की हरकत किया करता था.
इस आदर्श शिक्षक की सच्चाई 2023 में सामने आई, जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर पर छापा मारा था. मामला सामने आने के बाद बच्चों के साथ उसके परिवार वाले गवाही के लिए सामने आए, विल्सन को 36 गंभीर आरोपों के लिए दोषी करार दिया गया. जज फैसला सुनाते हुए कहा कि आखिरी सांस तक शख्स को जेल में रखा जाएगा. बता दें कि शख्स को कुल 215 सालों की सजा सुनाई गई है.