झारखंड » हजारीबागPosted at: मई 10, 2024 2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का था लक्ष्य,ख्वाब अब भी अधूरा

फ़लक शमीम/न्यूज़ 11
हज़ारीबाग़/डेस्क: हवाई अड्डा बनने के ख्वाब को हकीकत में तब्दीली के लिए दो बार हुए शिलान्यास के बावजूद हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा कराने का भाजपा सांसद के दिखाए ख्वाब आज भी अधूरे हैं. बता दें कि 2024 तक हजारीबाग से हवाई जहाज़ के उड़ान भरने का लक्ष्य रखा गया था, पर क्या है इसकी पूरी हकीकत लंबे समय से चल रहे हवाई अड्डे की मांग फिलहाल पूरा होने से कोसों दूर नज़र आ रहा है. हजारीबाग के लोगों को इसके लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल बीते 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हवाई अड्डा निर्माण को लेकर भूमी पूजन की, जिससे यहां के लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जग गई. परंतु लक्ष्य समय 2024 आने के बाद भी स्थिति जस की तस है.हजारीबाग हवाई निर्माण की पूरी योजना 194 करोड़ की थी और हवाई अड्डा का निर्माण 280 एकड़ जमीन पर किया जाना था, जिसकी स्वीकृती 06 अक्टूबर 2017 को ही दे दी गई थी. गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की उड़ान-3 अभियान के तहत देश के छोटे शहरों में हवाई अड्डे का निर्माण कर उन्हें देश के हवाई यातायात के मानचित्र से जोड़ना था, जो हजारीबाग जिले में अब तक धरातल पर नहीं उतर सका है. हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर पक्ष-विपक्ष के अपने अपने तर्क हैं. जिसके आसरे खुद को सही बताने में जुटे हैं. पर हकीकत तो यही है कि यहां के लोग अब भी यहां के हवाई यात्रा से महरूम हैं. अब देखना अहम होगा कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच हजारीबाग के लोगों का हवाई चप्पल पहन कर हवाई यात्रा करने का ख्वाब आखिर कब पूरा होता है.