विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: झारखंड सहित पलामू में हो रही भारी वर्षा के कारण कोयल नदी व सोन नदी के जलस्तर में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर हुसैनाबाद अनुमण्डल प्रशासन सतर्क हैं. रविवार को लागतार दूसरे दिन एसडीएम पीयूष सिन्हा व हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने पुलिस दल बल के साथ सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की जायजा लिया. इस दौरान हुसैनाबाद प्रखण्ड के दंगवार में रविवार को अधिकारियों ने दंगवार सूर्य मंदिर के पास जायजा लिया और लोगो से अपील किया कि मछुआरे या अन्य कोई कृषि कार्य या स्नान करने के बहाने सोन नदी के तरफ ना जाए जिससे कि जान माल की क्षति न हो सके.
इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत के मुखिया अमरेन्द्र ठाकुर को निर्देश दिया कि आप क्षेत्र में अलाउंसमेन्ट करा कर लोगों को हिदायत दीजिये की सोन नदी या कटाव वाले क्षेत्रों से लोग दूर रहे. वहीं कई लोगो का कार्य सोन नदी के डीलापर स्थान पर खेती, किसानी व मवेशी चराने तथा अन्य कार्य से जाते हैं. जिसमे दर्जनों लोगों की फंसे होने की सूचना हैं जिन्हें उसी पार रहने का सलाह दिया गया हैं.
इधर मुखिया ने निर्देश के पालन करते हुए सम्पर्क सूत्र व अन्य सूत्रों से फंसे हुए लोगो को नही आने का सलाह दिया और माइकिंग भी कराने की बात कही. अधिकारियों ने दंगवार, बुधुआ,बड़ेपुर,देवरी,सोनपुरवा समेत कई गांवों का दौरा किया. मौके पर अंचल के सीआई संतोष कुमार, दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता,अनुमण्डल प्रधान लिपिक अशोक कुमार,ओपी के पुलिस बल भी मौजूद थे.