आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में एवं कोडरमा नगर अध्यक्ष राजू सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता लक्ष्मण यादव, प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने बताया कि पहली बार महिलाओं को सम्मान देने के लिए झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा महिलाओं प्रोत्साहित करने वाली योजना मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना शुरुआत कर गरीब जरूरतमंद महिलाओं के लिए अनोखा पहल किया है.
इस योजना का शत प्रतिशत लाभ मिले इसके लिए प्रखंड से लेकर गांव एवं वार्डों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. साथ उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में इस बार कांग्रेस कोडरमा विधानसभा से अपना दावेदारी पेश करेगा इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व के आला कमान से बात की जाएगी तथा उन्होंने कहा कि पार्टी का जन संवाद यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इसमें जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया है.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष राजू सिंह ने कहा कि आज हमारे प्रखंड कार्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया एवं निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजना का लाभ कैसे मिले इसके लिए कार्यकर्ता अपने स्तर से जनता मिलकर शत प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रयास करें ताकि झारखंड में कांग्रेस पार्टी तरफ जनता का रुझान बड़े.
बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस नेता लक्ष्मण यादव, प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, सेवादल के जिला अध्यक्ष सदानंद पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान, महिला नेत्री आशा देवी ने सभा को संबोधित किया.
मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष फैयाज अब्बु केशर धर्मेंद्र राम उमाशंकर यादव सीता बाबू लखन लाल यादव चांद आलम मोहम्मद अकबर उमाशंकर यादव पंडित संतोष कुमार कैलाश राम संतोष कुमार रिया कुमारी संगीता कुमारी छोटी यादव विष्णु पांडे रिजवान दिलीप कुमार रीना देवी इत्यादि सैकड़ो कांग्रेस जन शामिल हुए.