Thursday, Jul 17 2025 | Time 00:04 Hrs(IST)
झारखंड » पलामू


जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर उपायुक्त ने विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की, दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर उपायुक्त ने विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की, दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत

पलामू/डेस्क: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिले में हो रही लगातार बारिश से उत्पन्न हालात पर विभिन्न पदाधिकारियों संग चर्चा किया गया. बैठक में चर्चा के उपरांत 17 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया. इसी तरह लगातार बारिश को देखते हुए सभी बीडीओ- सीओ को अपने संबंधित क्षेत्र में लगातार निगरानी एवं नदी किनारे बसने वाले गांवों के पास चिन्हित किए गये सुरक्षित स्थानों पर आवश्यकतानुसार प्रभावित परिवारों को शरणस्थली में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया.

 

शहर में होने वाले जल जमाव को पंप के जरिये खत्म करने के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने सहायक नगर आयुक्त को शहर में जगह-जगह होने वाले जल जमाव को मोटर पंप के जरिये पानी निकासी को लेकर निर्देशित किया. इस कार्य में एक अलग से एक डेडीकेटेड टीम को लगाने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि अगर कहीं पेड़ गिर जाता है तो उसे हटाने की भी मुकम्मल व्यवस्था किया जाना चाहिये. उपायुक्त ने बारिश के मद्देनजर सिविल सर्जन को डेंगू-चिकनगुनिया को फैलने से रोकने को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने पर बल दिया. बैठक में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि नदी किनारे लोगों को नदी के समीप नहीं जाने को लेकर अनाउंसमेंट किया जा रहा है साथ ही पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.

 

जलजनित बीमारियों से आमजनों को जागरूक करने के निर्देश

बरसात के मद्देनजर बैठक में सांप काटने एवं जल जनित बीमारियों से संबंधित चर्चा किया गया, जिसमें पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग अंधविश्वास के कारण सांप काटने के पश्चात घरेलू उपचार एवं झाड़-फूंक में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं जिसके कारण उनकी मृत्यु हो जाती है. इस पर बैठक में सिविल सर्जन एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए इस विषय पर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया.

 

विभिन्न आपदाओं से प्रभावितों के सहायता राशि को मिली स्वीकृति

वित्तिय वर्ष 2025-26 में प्राप्त अभिलेखों के विरुद्ध संबंधित अंचल अधिकारियों को प्रभावितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसमें वज्रपात से मृत 9 व्यक्तियों के आश्रितों हेतु 36 लाख,वज्रपात से मृत 2 पशुओं के प्रभावितों के लिये 69 हज़ार पांच सौ,नदी में डूबने से मृत 6 व्यक्तियों के आश्रितों को 24 लाख,सर्पदंश से मृत 6 व्यक्तियों के आश्रितों को 24 लाख तथा सड़क दुर्घटना में मृत 41 व्यक्तियों के आश्रितों को 41 लाख रुपये की राशि की घटनोत्तर स्वीकृति की आवश्यकता पर चर्चा की गयी. इस दौरान सर्वसम्मति से अंचल अधिकारियों को उपावंटित राशि की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी,अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपदा प्रमंडल पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, सिविल सर्जन, सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य उपस्थित रहें.

 

यह भी पढ़े: मुंगेर मे हवेली खड़गपुर मुख्यमार्ग के डंगरी नदी का डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बहा, आवागम हुआ बाधित

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
पलामू के हरतुआ पंचायत में जहरीली गैस से पिता-पुत्र की मौत, गांव में मातम
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:35 PM

पलामू के प्रखंड क्षेत्र के हरतुआ पंचायत अंतर्गत अमवा गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना घटित हुई, जहां कुएं में उतरने से पिता-पुत्र की जहरीली गैस के कारण मौत हो

पलामू: वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 7:46 AM

पलामू जिले में वज्रपात गिरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के

नौडीहा बाजार पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 6:43 PM

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना पुलिस ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर चलाए गए सघन अभियान के तहत दो लंबे समय से फरार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पलामू चतुर्थ वर्गीय की नियुक्ति अब लिखित परीक्षा के आधार पर होगी: राधाकृष्ण किशोर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:43 PM

विदित हो की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पलामू में हुए चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया था. साथ ही उपायुक्त पलामू को यह निर्देश भी दिया गया था कि पुनः विज्ञापन प्रकाशित कर छह माह के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाए.

हम पार्टी का संगठनात्मक विस्तार, रंजीत भुईयां बने युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, अजित बने जिला कोषाध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:23 PM

स्थानीय रेड़मा ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में हम पार्टी सेक्युलर का एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की तथा संचालन पुर्व जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार भुईयां ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रदेश प्रभारी सुनील चौबे व विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश सचिव युवा मोर्चा नवनीत कुमार राय, मिथिलेश कुमार व विरेन्द्र पाण्डेय उपस्थित थे.