ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज 11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: दुर्भावना से ग्रसित होकर झारखंड की झामुमो कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने बलिदानी मिलन सिंह के अंत्येष्टि को नही दिया राजकीय सम्मान. जिससे सरकार की देशभक्ति का खोखला राग उजागर हो चुका है. उक्त बातें पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी के दामोदरपुर में कश्मीर में बलिदान हुए सीआरपीएफ जवान स्व मिलन सिंह के घर पहुंच उनके माता पिता व पत्नी से भेंटकर सांत्वना देने के दौरान कहा. पूर्व विधायक अमर बाउरी पहुंचते ही स्वर्गीय मिलन सिंह के पिता अमर बाउरी से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगा.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार एक ओर अपने भले चंगे मंत्री को इलाज के नामपर दिल्ली घूमने के लिए एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराकर सरकारी राशि का दुरुपयोग में व्यस्त हैं. वहीं देश की सुरक्षा में लगे एक जवान के बलिदान होने पर उनके अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ किया जाना तो दूर,बल्कि मौके पर राज्य का कोई भी सरकारी प्रतिनिधि का शामिल नहीं होना सरकार के झारखंडियों के प्रति दुर्भावना को दर्शाता है. राज्य सरकार के ऐसे रवैए से युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना आहत होगी.
इस दौरान उन्होंने बलिदानी के परिवार से मिलकर हरसंभव सहयोग का भरोसा देते हुए दुखद घड़ी में उनके साथ खड़ा होने की बातें कही.
इससे पूर्व पूर्वनेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की पहल पर भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शहीद मिलन सिंह के पिता श्री नंदू सिंह से फोन पर बात कर ढाँढस बांधा और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस मौके पर भाजपा नेता समरेश महथा, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोराई, विश्वनाथ ठाकुर, अशोक शर्मा, अजीत मिश्रा, रितेश शर्मा, उमेश दास, संजय ठाकुर, प्रेम गोप समेत दर्जन और भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: धनबाद स्टेशन पर यात्रियों के बैग-ट्रॉली उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रेलवे पुलिस ने दो को पकड़ा