न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- तमाम बोर्ड के परीक्षा का रिजल्ट निकला है छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, कई छात्रो के चेहरे पर गम भी देखने को मिल रहा है, इस दौरान महाराष्ट्रके सोलापुर से एक एक बड़ी अजाब खबर सामने आ रही है यहां एक छात्र 35 प्रसेंट नंबर लाकर सुर्खियों में है.
शिवम वाघमारे नाम का एक छात्र 10वीं में 35 प्रतिशत नंबर लाकर जश्न मना रहा है. शिवम के इस नंबर लाने पर परिवार में जश्न मनाया गया फूलों की माला पहनाई गई.
कई लोग इस खबर से हैरान हैं ज्यादातर छात्र यहां 90 प्रतिशत लाकर गम में डूबे हुए हैं. वहीं शिवम 35 फीसदी नंबर लाकर जश्न मना रहा है.
बता दें कि शिवम नाम का ये शक्स इस वर्ष 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें उसे 35 प्रतिशत नंबर आए थे. शिवम किसी बी नंबर में फैल नहीं किया , इसके बाद घर वालों ने उसके रिजल्ट पर जश्न मनाया, उसे माला पहनाया गया, मिठाई बांटी गई. अपना रिजल्ट देख शिवम भी काफी खुश था, उसे लग रहा था कि शायद वो पास भी न कर पाए. अब शिवम आगे और मेहनत करने की बात कही, उसने बताया कि आगे का सपना आईटीआई करना है.