न्यूज़11 भारत
दिल्ली/डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कि आज हमने देश में हुई घटना और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों के मद्देनजर कार्यसमिति की बैठक बुलाई. हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने #Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर बहादुरी और निर्णायक कार्रवाई की और मुंहतोड़ जवाब दिया. हम अपने बहादुर जवानों की वीरता, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति को सलाम करते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही कांग्रेस सशस्त्र बलों और सरकार के साथ एकजुट रही है और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समर्थन किया है. पाकिस्तान और पीओके से उठने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ भारत की राष्ट्रीय नीति बहुत स्पष्ट और मजबूत है. भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सभी स्तरों पर एकता अत्यंत आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के वीर जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. इतिहास गवाह है कि हमारे नायकों ने हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखा है और देश की एकता और अखंडता के लिए खुद को बलिदान कर दिया है. हम अपने सैनिकों को अपनी पूरी ताकत देंगे. देश की सुरक्षा के लिए, देश को एकजुट रखने के लिए और अपनी आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए हम अपना पूरा समर्थन देते हैं. इस मामले में कोई मतभेद नहीं है. हम एकजुट हैं. INDIA Alliance के लोग भी देश की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.