झारखंडPosted at: अगस्त 04, 2025 नगर निगम ने मटवारी गांधी मैदान के सामने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
जेसीबी से उजाड़ी गईं फुटपाथ दुकानें, चलेगा अभियान

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: नगर निगम हजारीबाग की ओर से शहर के मटवारी स्थित गांधी मैदान के सामने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नगर निगम के अधिकारी टीम के साथ जेसीबी लेकर गांधी मैदान के सामने पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगातार जाम लगा रहता हैं जिससे लोगों को आवागमण में काफी परेशानी हो रही है. लगातार दुकान हटाने का नोटिस दिये जाने के बाद भी सड़क के किनारे दुकान लगाकर लोगों के आवागमण को प्रभावित किया जाता हैं. अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जायेगा. इधर फुट पाथ दुकानदारों का कहना है कि स्थाई दुकानदारों के दबाव में आकर उनलोगों का दुकान उजाड़ा जा रहा है. फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि वे लोग भी नगर निगम को प्रत्येक माह शुल्क देते हैं लेकिन हमलोगों का कोई सुनने वाला नहीं हैं. फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि मटवारी चैक से कोर्रा तक सड़क के किनारे बड़े-बडे मॉल और दुकान स्थापित किये गये हैं, पॉर्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण सैकड़ों वाहन सड़क पर लगाकर मार्केटिंग किया जाता हैं जिससे जाम लग जाता हैं लेकिन इस पर निगम या पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
यह भी पढ़ें: प्रतापपुर प्रखंड के मंजुराही नाला पर नहीं बन सका पुल, ग्रामीण परेशान