प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क: प्रतापपुर प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत मजुराही नाला पर पुल निर्माण नहीं होने से आधा दर्जन गांव बरसात में प्रभावित हो जाता है. एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. न किसी को इस ओर ध्यान आकृष्ट हुआ. बरसात के दिनों में नदी में अधिक पानी आ जाने के कारण कई बार जान माल का भी नुक्सान पहुंचा है. मंजुराही नाला पर पुल निर्माण नहीं होने से जो गांव प्रभावित होता है उनमें मुख्य रूप से गेरूआ, पिंडरबाडोह, मंजुराही, परहियाडीग, परहिया डीह बैगा टोली कोलमालहन आदि गांव शामिल हैं. यह गांव बरसात में पूरी तरह प्रभावित हो जाता है. और प्रखंड मुख्यालय आने के लिए लंबी दूरी तय कर आना पड़ता है.