प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: जिला के केरेडारी प्रखंड स्थित पेटो पंचायत के चट्टी पेटो गांवों में डायरिया फैल गया हैं. डायरिया के चपेट में आने से चट्टी पेटो निवासी सीता देवी पति सुरेश साव उम्र 55 वर्ष का मौत हो गई. जबकि इसी गांव के बालवीर कुमार 9 वर्ष, कोल्हा साव 65 वर्ष, केशव देवी 60 वर्ष, गणेश कुमार 10 वर्ष, मीना देवी 34 वर्ष, विष्णु कुमार 10 वर्ष, सूरज कुमार 25 वर्ष, छोटन कुमार 10 वर्ष गंभीर रूप बीमार हैं. सूरज कुमार, छोटन कुमार गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका इलाज रांची में चल रहा हैं. जबकि अन्य ग्रसित लोगों का इलाज हजारीबाग में चल रहा हैं. डारिया से महिला की मौत से गांव में भय का माहौल है. मृतक के घर में मातम पसरा हुवा है. केरेडारी स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉक्टर नफीस अंजुम ने कहा मृतक डायरिया से पीड़ित थीं. मृत महिला के इलाज के दौरान हजारीबाग में हो गया. अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज चल रहा हैं. साथ ही स्वास्थ्य टीम डायरिया पीड़ित गांव में कैंप कर रही हैं.
इन्होंने ग्रामीणों से आस पास में साफ सफाई रखने का सलाह दिये. घटना के सूचना के विधायक रौशन लाल चौधरी के निर्देश पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, भाजपा महामंत्री नरेश महतो गांव पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किए. साथ ही पीड़ित परिवार को ढाढस बांधते हुवे सहयोग करने का भरोसा दिलाया.