Tuesday, Jul 8 2025 | Time 04:26 Hrs(IST)
झारखंड


करंज थाना की पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में बाइक पर गश्ती करते हुए जागरूकता अभियान चलाया

बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया प्रेरित.
करंज थाना की पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में बाइक पर गश्ती करते हुए जागरूकता अभियान चलाया

प्रेम कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत

भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी आशीष केशरी ने बाईक चालकों एवं ग्रामीणों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक/प्रेरित करने के लिए करंज थाना के  बाइक में गस्ती पर निकले, जिसमे सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान डबल हेलमेट पहने हुई थे,जो थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जाकर बाईक चालकों को जागरूक किए.तथा लौंडरा गांव में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में रूक कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया,साथ थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई,उन्होंने बाईक चालकों को अपने घर से बाईक लेकर निकलने पर हेलमेट जरूर पहन कर निकलने की अपील की,जिससे आप बाईक तो अकेले ही चलाते हैं लेकिन आपसे आपके माता पिता,पत्नी बच्चे व कई अन्य परिवार के सदस्य जुड़े हुए हैं,अगर आपका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो बिना हेलमेट के सर में चोट लगने से आपकी जान भी जा सकती है और अगर आपकी जान चली गई तो आपके पीछे जो इतने परिवार के सदस्य हैं उनका क्या होगा.इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि बाईक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने.इस मौके पर एएसआई रामाकांत सिंह सहित पुलिस जवान व ग्रामीण मौजूद थे

यह भी पढ़ें: अजब प्रेम कहानी! एक बच्चे के पिता ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय नीमडीह के वार्डेन की मांग में भरा सिंदूर

 
अधिक खबरें
छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रकाश में आती है - महाप्रबंधक संजय कुमार
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:20 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया

रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:14 PM

बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:12 PM

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता

सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:42 AM

नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:02 PM

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है. वर्तमान में वे गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री अंसारी की स्थिति स्थिर है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने तक निगरानी में रखा जाएगा. संभावना है कि वे आगामी एक सप्ताह तक अस्पताल में ही रहेंगे. स्वास्थ्य में सुधार की खबर के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.