बाइक चालकों को हेलमेट पहनने के लिए किया प्रेरित.
प्रेम कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी आशीष केशरी ने बाईक चालकों एवं ग्रामीणों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक/प्रेरित करने के लिए करंज थाना के बाइक में गस्ती पर निकले, जिसमे सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान डबल हेलमेट पहने हुई थे,जो थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जाकर बाईक चालकों को जागरूक किए.तथा लौंडरा गांव में लगने वाले सप्ताहिक बाजार में रूक कर लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक/प्रेरित किया गया,साथ थाना प्रभारी द्वारा यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई,उन्होंने बाईक चालकों को अपने घर से बाईक लेकर निकलने पर हेलमेट जरूर पहन कर निकलने की अपील की,जिससे आप बाईक तो अकेले ही चलाते हैं लेकिन आपसे आपके माता पिता,पत्नी बच्चे व कई अन्य परिवार के सदस्य जुड़े हुए हैं,अगर आपका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो बिना हेलमेट के सर में चोट लगने से आपकी जान भी जा सकती है और अगर आपकी जान चली गई तो आपके पीछे जो इतने परिवार के सदस्य हैं उनका क्या होगा.इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि बाईक चलाते समय हेलमेट जरूर पहने.इस मौके पर एएसआई रामाकांत सिंह सहित पुलिस जवान व ग्रामीण मौजूद थे
यह भी पढ़ें: अजब प्रेम कहानी! एक बच्चे के पिता ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय नीमडीह के वार्डेन की मांग में भरा सिंदूर