झारखंडPosted at: जुलाई 07, 2025 अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
न्यूज़11 भारत
गुड़गांव/डेस्क: झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है. वर्तमान में वे गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री अंसारी की स्थिति स्थिर है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने तक निगरानी में रखा जाएगा. संभावना है कि वे आगामी एक सप्ताह तक अस्पताल में ही रहेंगे. स्वास्थ्य में सुधार की खबर के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.