विश्वकर्मा भारती/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. और महाप्रबंधक को शॉल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर उनके प्रति अपना आभार जताया.तत्पश्चात महाप्रबंधक ने प्रार्थना सभा की सभी गतिविधियों के साक्षी बने. इन गतिविधियों के पश्चात 'स्वच्छता पखवाड़ा 'एवं 'योग दिवस' के अवसर पर हुए सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया. ज्ञात हो कि 16 जून से 30 जून तक सीसीएल के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था.
इस अवसर पर विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं. तीसरी से पांचवी कक्षा के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अरविंदो सदन के वेदांश राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.दयानंद सदन की मदीहा ने द्वितीय तथा विवेकानंद सदन की आराध्या और मनीषा ने संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. कक्षा छठी से आठवीं के लिए 'नारा लेखन' प्रतियोगिता हुई थी जिसमें श्रद्धानंद सदन की जैष्नवी तेजल प्रथम, इसी सदन की अंकिता कुमारी द्वितीय एवं विवेकानंद सदन के साज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा नौवीं से 12वीं के लिए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें दयानंद सदन की श्रेया प्रिया ने प्रथम, विवेकानंद सदन की चंद्र प्राचिका ने द्वितीय एवं अरविंदो सदन की अदिति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. स्वच्छता पखवाड़े के अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया था जिसे सभी ने अप्रत्याशित रूप से पसंद किया .

इस नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को भी महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. इन सभी पुरस्कारों के अतिरिक्त योग दिवस के अवसर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिनमें दसवीं कक्षा के विद्यार्थी अंकित यादव, अदिति रानी, अमित यादव, और लकी यादव शामिल थे. महाप्रबंधक महोदय ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी और आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज के युग में बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना अत्यंत आवश्यक है. यह प्रतिस्पर्धा बच्चों का मानसिक विकास तो करती ही है साथ ही साथ इन्हें भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करती है. बच्चे आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आसानी से सामना कर पाते हैं.
उन्होंने प्राचार्य महोदय की प्रशंसा करते हुए यह भी कहा कि यह विद्यालय प्राचार्य के नेतृत्व में बच्चों की प्रतिभा निखारने का हर संभव प्रयास कर रहा है. आज की पीढ़ी ही कल का स्वर्णिम भविष्य है इसलिए इनका चतुर्मुखी विकास अत्यंत आवश्यक है जो विद्यालय परिवार बखूबी कर रहा है. समस्त कार्यक्रम का संचालन सीसीए संभाग के बी.के.दसौंधी ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे.