Tuesday, Jul 8 2025 | Time 04:25 Hrs(IST)
झारखंड


अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला

 

सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
 
पतरातु/डेस्क: अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता का आधुनिक ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया था. इसकी पहली चरण की परियोजना 2400 MW (3X800)  मेगावाट की है, जिसमें से पहली इकाई का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है.
 
सहगल, एनटीपीसी में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी अनुभव रखते हैं. उन्होंने वर्ष 1989 में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में NTPC में कमीशनिंग एंड टेस्टिंग डिपार्टमेंट से अपनी अपनी सेवा शुरू की और तब से वे संचालन, अनुरक्षण, टरबाइन तकनीक, परियोजना प्रबंधन, प्लांट ओवरऑल ऑपरेशन, तथा कॉर्पोरेट मानीटरींग जैसे विविध तकनीकी और प्रबंधकीय क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देते आए है.
तालचर कनिहा में परियोजना प्रमुख (BUH) के तौर पर कार्य किया .इस दौरान तालचर प्रोजेक्ट ने कई महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया और एनटीपीसी में अग्रणी परियोजना बना .
 
शैक्षणिक पृष्ठभूमि की बात करें तो सहगल ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) उपाधि प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त उन्होंने IIT दिल्ली से पावर इंजीनियरिंग में एम.टेक,  भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बेंगलुरु से उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं , इग्नू से फाइनेंस में पी.जी. डिप्लोमा, इसके अतिरिक्त, उन्होंने अमेरिका के सिलिकॉन वैली में एडवांस मैनेजमेंट प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है, जिससे उनके नेतृत्व कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण को और सुदृढ़ता मिली है. उनका यह बहुआयामी शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव संगठन को तकनीकी उत्कृष्टता और परियोजना को नई दिशा और निर्धारित लक्ष्यों  को प्राप्त  करने  में उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
सहगल अपने सौम्य व्यवहार, नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कुशलता एवं व्यावसायिक निर्णयशक्ति के लिए जाने जाते हैं. उनके नेतृत्व में PVUNL अपनी निर्माणाधीन 3x800 मेगावाट ताप विद्युत परियोजना के कार्यान्वयन में और भी गति  प्रदान  करेंगे तथा झारखंड राज्य के ऊर्जा परिदृश्य को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका  निभाएंगे.
 

 

अधिक खबरें
छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं के आयोजन से ही बच्चों में छुपी प्रतिभा प्रकाश में आती है - महाप्रबंधक संजय कुमार
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:20 PM

सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डी ए वी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में सोमवार को प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत किए. छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहण करते हुए उनका अभिनंदन किया. प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया

रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:14 PM

बीआईटी ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा था और अचानक गिर पड़ा, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस जांच के दौरान मृतक के सिर पर पुराने जख्मों के निशान पाए गए हैं और उसके सिर पर बैंडेज भी बंधा हुआ था, जिससे संदेह हो रहा है कि व्यक्ति पहले से किसी चोट या इलाज की स्थिति में था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक की पहचान की कोशिश में जुट गई है. घटना के कारणों की जांच जारी है.

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के CEO का कार्यभार संभाला
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:12 PM

अशोक कुमार सहगल ने पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), पतरातू के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer – CEO) के रूप में दिनांक 6 जुलाई 2025 को पदभार ग्रहण किया. पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL), NTPC और JBVNL का संयुक्त उपक्रम की स्थापना झारखंड में 4000 मेगावाट क्षमता

सरायकेला में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और कथित प्रेमिका की चप्पल से की पिटाई, वीडियो वायरल
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 9:42 AM

नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में सोमवार को एक चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला ने अपने पति और एक अन्य महिला को सरेआम चप्पलों से पीट डाला. यह पूरी घटना राहगीरों के कैमरों में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफल, मेदांता अस्पताल में चल रहा इलाज
जुलाई 07, 2025 | 07 Jul 2025 | 10:02 PM

झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी की बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है. वर्तमान में वे गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार, मंत्री अंसारी की स्थिति स्थिर है और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने तक निगरानी में रखा जाएगा. संभावना है कि वे आगामी एक सप्ताह तक अस्पताल में ही रहेंगे. स्वास्थ्य में सुधार की खबर के बाद समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.