न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जिससे इंडिया गठबंधन को और मजबूती मिलेगी. सीएम सोरेन इस यात्रा के अंतिम दिन यानी 1 सितंबर को पटना पहुंचेंगे, जहां वे यात्रा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की ओर से उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण मिला है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1 सितंबर को पटना जाएंगे, जहां वे वोटर अधिकार यात्रा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में झारखंड के कांग्रेस कोटे के कई मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सोरेन के कार्यों का बिहार के लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी मांग में वृद्धि हुई है.
बता दें कि बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से प्रारंभ हुई थी. इस यात्रा ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल और पूर्णिया जैसे कई जिलों का दौरा किया है. यह यात्रा पटना के गांधी मैदान में 1 सितंबर को एक भव्य रैली के साथ समाप्त होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे.